फरीदाबाद: निकिता के परिजनों का प्रदर्शन, मां बोली- जब तक दोषियों का एनकाउंटर नहीं होता बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी

By: Pinki Tue, 27 Oct 2020 12:12:18

फरीदाबाद:  निकिता के परिजनों का प्रदर्शन, मां बोली- जब तक दोषियों का एनकाउंटर नहीं होता बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सरेआम लड़की की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। हत्या से गुस्साई भीड़ ने मंगलवार को एक मीट की दुकान तोड़ दी और हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को तुरंत शांत करा दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया है।

लड़की का परिवार भी सड़क पर बैठा है। मृतका निकिता के परिवार का कहना है कि यह लव जिहाद का मसला है। हमने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख दी है। वहीं, मां का कहना है कि मेरी बेटी की तरह ही दोषियों का एनकाउंटर किया जाए। जब तक एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।

पुलिस ने मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 2018 में भी निकिता के परिजनों ने तौफीक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था।

क्या है पूरा मामला

देश की राजधानी दिल्ली से सिर्फ 63 किलोमीटर दूर हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े कार सवार बदमाश सड़क पर गाड़ी रोकते हैं और लड़की को कार में खींचने लगते हैं। साथ में सहेली भी थी। वो भी विरोध करती है, लेकिन इन हैवानों को कोई डर नहीं। कोई परवाह नहीं। लड़की विरोध करती है। तो बदमाश पिस्टल निकाल कर धमकाने लगते हैं।

जब लड़की फिर भी नहीं डरती है तो बदमाश गोली दाग देता है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो मृतका का नाम निकिता है और वह बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। छात्रा बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी।

निकिता जब एग्जाम देकर बाहर निकली तो आई-20 कार पर सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने कार में बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया। छात्रा के पिता मूलचंद तोमर मूलरूप से यूपी के हापुड़ के निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से यहां सेक्टर-23 के पास रिहायशी सोसायटी में रहते हैं। मूलचंद ने बताया कि रोजका मेव निवासी तौफिक नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था। वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था, मगर उसने इससे साफ इनकार कर दिया था। आरोपी ने साल 2018 में छात्रा का अपहरण भी किया था, मगर तब लोकलाज के चलते परिवार ने समझौता कर लिया था। पुलिस ने छात्रा के भाई नवीन की शिकायत पर तौफिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : जमीन विवाद में चली गोलियां, मृतक के शरीर में मिले 55 से अधिक छर्रे, दो महिलाएं भी घायल

# अजमेर : डिप्रेशन में था सफाईकर्मी और लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया ब्याजखोरों पर प्रताड़ना का आरोप

# बाड़मेर : दुकान में घुसने के लिए चोरों ने लिया खिड़की का सहारा, सीसीटीवी से हो रही जांच

# हरियाणा : पति की हत्या कर पत्नी ने घर में दफना दिया था शव, 18 महीने बाद ऐसे खुला राज

# जयपुर : शहर में विभिन्न सड़क हादसों ने छीन ली 3 जिंदगियां, सदमे में सभी के परिवारजन

# राजस्थान : पिता के रिश्ते पर खड़े हुए सवाल, शहर में बेसहारा छोड़ गया अपनी चार बेटियां, सिर्फ बिस्कुट दे गया खाने को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com